छात्राओं के लिए प्रेरणा बन रही दिल्ली विश्वविद्यालय की उमांशी


 नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई सारे चेहरे इस समय सुर्खियों में हैं। कई लोग इस बात की चर्चा कर रहे हैं की छात्राओं की भागीदारी छात्र राजनीति में बढ़नी चाहिए। 


एक नाम उमांशी लांबा इन दिनों काफी चर्चा में है। चाहे वह बीती दिसंबर में क्लॉथस डोनेशन ड्राइव करना हो, सेंट्रल लाइब्रेरी का एक्सेस हर कॉलेज तक पहुंचे उसे पर काम करना हो, इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हर कॉलेज में टीम बनाई जाए और बारिश के मौसम में सीवर सिस्टम पर काम किया जाए उसकी आवाज उठाने के लिए, छात्रों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए उमांशी दिन-रात प्रयास कर रही हैं।


उमांशी के समर्थक बताते हैं कि वह दिल्ली देहात के सामान्य परिवार से आती हैं तथा वह जानती हैं कि छोटे शहर व देहात से आने वाली छात्राओं को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है।


उमांशी लांबा का जो एक बेहतर कल की ओर दिल्ली विश्वविद्यालय को ले जाने का प्रयास है यह काफी सराहनीय है। ऐसी छात्राएं हमारे देश की भविष्य हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post