भाजयुमो द्वारा आयोजित मॉक पार्लियामेंट में मुरादाबाद महानगर के युवाओं ने निभाई युवा सांसदों की भूमिका


 भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गाजियाबाद के जानकी भवन, रामलीला मैदान में आयोजित 1 दिवसीय "संसदीय कार्यवाही : मॉक पार्लियामेंट" कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद अरुण सिंह मुख्य अतिथि रहे तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो अभिनव प्रकाश ने लोकसभा अध्यक्ष के रूप में अध्यक्षता की।



अपने प्रेरक संबोधन में अरुण सिंह जी ने कहा - "मॉक पार्लियामेंट जैसे कार्यक्रम राष्ट्र के इतिहास से जुड़ने का सशक्त माध्यम हैं। विशेषकर आपातकाल जैसे विषयों पर चर्चा से आज की युवा पीढ़ी को यह जानने का अवसर मिलता है कि किस प्रकार लोकतंत्र को कुचला गया और नागरिक अधिकारों का गला घोंटा गया था। 


कार्यक्रम में मुरादाबाद महानगर भाजयुमो अध्यक्ष अभिषेक चौबे की नेतृत्व में 7 युवाओं अर्चित गुप्ता (पंचायती राज मंत्री), सिद्धांत भारती (सूक्ष्म, लघु उद्योग मंत्री), अभिषेक राठौर, अभिषेक ठाकुर, उज्जवल सैनी सत्ता पक्ष सांसद के रूप में एवं कार्तिकेय दिवाकर व उदित शर्मा ने विपक्ष सांसद के रूप में प्रतिभाग किया।


पंचायती राज मंत्री की भूमिका निभाते हुए अर्चित गुप्ता ने विपक्ष पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा :"जो लोकतंत्र को कुचल कर सत्ता में चढ़े थे कल, आज वही हमें ‘लोकतंत्र बचाओ’ का ज्ञान देते हैं! कुछ चेहरे आज फिर बेनक़ाब हो रहे हैं - जो कल थे तानाशाह, आज जनसेवक बनने का स्वांग कर रहे हैं!!"

सत्ता पक्ष सांसद अभिषेक राठौर ने "आपातकाल के लिए आचित करने में खुफिया एजेंसियों की भूमिका" विषय पर अपना तथ्यपरक वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा :*"2025 में उपस्थित भारत की 60% से अधिक आबादी का जन्म भी उस समय नहीं हुआ था, जब 1975 में आपातकाल लगाया गया था। इसलिए उस दौर की जानकारी हमारे जैसे युवाओं के लिए न केवल ऐतिहासिक महत्व की है, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना को जाग्रत करने वाली भी है।"

इस अवसर पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के 19 जिलों से आए भाजयुमो के पदाधिकारी, प्रतिनिधित्व करने वाले युवा सांसद, गाजियाबाद के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, संगठन पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता एवं दर्शक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post