पुलिस ने इस शिकायत पर IPC की धारा 377 (अप्राकृतिक दुष्कर्म), पॉक्सो एक्ट की धारा के साथ-साथ SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत FIR दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसका इलाज करवाया। बच्चे की माँ ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
घटना बिलारी थाना क्षेत्र की है। पीड़ित दलित बच्चे की माँ ने पुलिस में तहरीर दी है। ऑपइंडिया के पास मौजूद शिकायत की कॉपी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को 9 वर्षीय पीड़ित बच्चा कुछ काम से राशन डीलर की दुकान पर गया था। इसी दौरान पीड़ित बच्चा वाल्मीकि बस्ती में स्थित आदिल किराना स्टोर पहुँचा।
आदिल ने बच्चे को अपनी दुकान के अंदर बुलाया। अंदर बुलाने के लिए आदिल ने बच्चे को 50 रुपए का लालच दिया था। जब बच्चा अंदर जाने में संकोच कर रहा था, तब आदिल उसे खींचकर अंदर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। आदिल से बचकर जैसे-तैसे बच्चा घर पहुँचा तो उसने सारी घटना बताई।
पीड़ित बच्चे की माँ ने बताया कि घर आकर उसके बेटे ने बताया कि उसे दर्द हो रहा है। इसके साथ ही उसने अपनी माँ से आदिल की सारी करतूत भी बताई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बच्चे के परिजनों का कहना है कि आरोपित पक्ष ने केस को रफा-दफा करने का उस पर दबाव भी बनाया।
पुलिस ने इस शिकायत पर IPC की धारा 377 (अप्राकृतिक दुष्कर्म), पॉक्सो एक्ट की धारा के साथ-साथ SC/ST एक्ट की धारा 3(2)(va) के तहत FIR दर्ज कर लिया है। वहीं, पुलिस ने पीड़ित बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसका इलाज करवाया। बच्चे की माँ ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
मुरादाबाद के पत्रकार सुमित टंडन ने ऑपइंडिया से बताया कि केस में अपनी नामजदगी होने के बाद आरोपित आदिल ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। फ़िलहाल आदिल को पुलिस कस्टडी में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत फ़िलहाल स्थिर बताई जा रही है।