लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे अधिवक्ता, निकाला पैदल मार्च

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बार काउंसिल उप्र के आह्वान पर आंदोलन जारी

हमारी मांगें 7 सितंबर तक नहीं मानी गई तो बार 8 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर रहेंगे अधिवक्ता : अभय ठाकुर



मुरादाबाद, 06 सितम्बर । हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा।

बुधवार दोपहर को बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना व महासचिव अभय ठाकुर के नेतृत्व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप कर अपना रोष जताते हुए पैदल मार्च निकाला। दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभय ठाकुर ने बताया कि हापुड़ में हुई घटना को लेकर यदि हमारी मांगें 7 सितंबर तक नहीं मानी गई तो बार काउंसलिंग के आह्वान पर 8 सितंबर से प्रदेश भर के अधिवक्ता बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

अभय ठाकुर ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री से मांग की है कि हापुड़ के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अविलंब स्थानांतरण किया जाए, दोषी पुलिस कर्मियों जिन्होंने बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज किया है और महिला अधिवक्ताओं को भी पीटने का काम किया है, उन पर मुकदमा दर्ज हो। प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ पुलिस द्वारा मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस किया जाए, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए, हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाए।

इस मौके पर पैदल मार्च में अभिषेक भटनागर, मयंक श्रोत्रिय, दिनेश चंद्र तिवारी, आदेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गुप्ता, अमीरूल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, विनय कौशिक, प्रदीप सिन्हा, पारुल अग्रवाल, विनीत भटनागर, खलील अहमद, हरिशंकर आर्य, सीता सैनी, रमा पांडे, अलका शर्मा, ओमप्रकाश सिंह,कमल कौशल सिंह, मनीष प्रताप सिंह, संजीव राघव, रवि कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

#AdvocatesMoradabad #HapurNewsAdvocate #AdvocateOnDekhtaIndia #DekhtaIndia #AdvocateOfUP 

Dekhta India

Contact For Release any article Mail: tusharrastogi7888@gmail.com

Post a Comment

Previous Post Next Post