मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश । आज दिनांक 31 मार्च 2024 को प्रोफेसर ताला खान साहब और वरिष्ठ नेता गेंदालाल पासी (अपना दल,एस) द्वारा लर्निंग विंग प्ले स्कूल का उद्घाटन काशीराम नगर में किया गया। साथ ही विवेक गंगवार,रिंकू पासी,कार्तिकेय दिवाकर आदि लोग मौजूद रहे।
लर्निंग विंग जो हैदराबाद की उच्च कोटि संस्था स्कूल बच्चों के लिए खोली गई है। मुरादाबाद में बेहतर शिक्षा की गुणवत्ता के लिए इस प्ले स्कूल का उद्घाटन आज मुरादाबाद के काशीराम नगर में किया गया।
मैनेजर डायरेक्टर शिवम कौशिक एवं एडमिनिस्ट्रेटर गीता कौशिक एवं और प्रधानाचार्य करुणा कौशिक का सहयोग रहा और सभी एट अतिथियों का को लर्निंग विंग की तरफ से धन्यवाद किया ।
यह नए विकास की शुरुआत है जो लर्निंग में आप लोगों के बच्चों को देगा साईं अस्पताल के सामने काशीराम रोड पर अशोक ज्वैलर्स के चौराहे के पास में संस्था है
लर्निंग विंग्स आप लोग सभी अपने बच्चों को एक सफल जीवन देना चाहते हैं तो हम आपके लिए बैठे हैं 25 /26 इंदिरा हाउसिंग सोसायटी काशीराम रोड मुरादाबाद में आज उद्घाटन संपन्न हुआ और प्ले स्कूल शुरू हुआ।
एडमिशन सभी बच्चों के लिए प्रारंभ कर दिए गए हैं
संपर्क के लिए नीचे लिखे नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं
8630418971,9456640642
#DekhtaIndia #DekhtaIndiaNews #ApnaDal #TaalaKhan #UttarPradesh #Politics #Children #Study #PlaySchool #Child