Seema Haider Update: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अपनी प्रेम कहानी की वजह से सुर्खियों रहती हैं। सीमा हैदर ने हर बार अपने प्यार का इजहार खुलेआम किया है। सीमा हैदर और उनके पति को लेकर आए दिन खबरें आती रही हैं और इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सीमा हैदर को नशे की लत है।
आज तक की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीमा हैदर को बीड़ी पीने की लत थी और इसी वजह से सचिन की उससे खूब लड़ाई भी हुआ करती थी। इसी रिपोर्ट में बताया गया कि सचिन मीणा और सीमा हैदर के पहले के मकान मालिक ने बताया कि सीमा और सचिन की एक बार बहुत ज्यादा लड़ाई हुई थी। क्योंकि सीमा बहुत बीड़ी पीती थी। सीमा ने बताया कि बीड़ी पीने उसकी लत काफी पुरानी है। इसके बाद सचिन ने सीमा में थप्पड़ भी रसीद कर दिया था। फिर हमने सचिन से कहा अगर ऐसे ही लड़ाई करनी है तो कमरा खाली कर दे।
सीमा हैदर इस वक्त भारत में काफी ज्यादा मशहूर हो चुकी हैं और आए दिन सोशल मीडिया या फिर मेनस्ट्रीम मीडिया में उनको लेकर बातें होती रहती है। सीमा हैदर अक्सर अपनी बात रखती हुई नजर आती हैँ। सोशल मीडिया की बात करें तो सीमा हैदर कई बार डांस करते हुए या फिर मस्ती करते हुए दिख जाती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जुलाई 2023 से सुर्खियां बटोर रही है। जो अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीणा के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत चली आईं। इस मामले में आए दिन कुछ ना कुछ खुलासे होते रहते हैं।
सीमा हैदर लंबे समय से खुद को भारतीय नागरिकता दिए जाने की मांग कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति को पत्र भी लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगा चुकी हैं। यूपी एटीएस सीमा, सचिन और ससुर नेत्रपाल मीणा से कई राउंड में पूछताछ कर चुकी है। प्राथमिक जांच में सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने संबंधी कोई तथ्य नहीं मिलने की बात कही जा रही है। सुरक्षा एजेंसी की जांच रिपोर्ट पर यूपी सरकार को अंतिम फैसला करना है।
#SeemaHaider #HaiderSeemaNews #NewsSeemaHaiderDekhtaIndia